Investigation Launched into Corruption Case of Deceased Teacher s Daughter s Benefits मृतक आश्रित को लाभ न मिलने के मामले में बीएसए ने गठित की तीन सदस्य टीम, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsInvestigation Launched into Corruption Case of Deceased Teacher s Daughter s Benefits

मृतक आश्रित को लाभ न मिलने के मामले में बीएसए ने गठित की तीन सदस्य टीम

Shamli News - शांतिनगर निवासी मृतक सहायक अध्यापिका की पुत्री नितिशा भारद्वाज ने तीन वर्षों से मृतक आश्रित का लाभ न मिलने और रिश्वत मांगने की शिकायत की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
मृतक आश्रित को लाभ न मिलने के मामले में बीएसए ने गठित की तीन सदस्य टीम

शहर के मोहल्ला शान्तिनगर निवासी मृतक सहायक अध्यापिका की इकलौती पुत्री को तीन साल से मृतक आश्रित का लाभ न मिलने व बाबू द्वारा हजारों रूपये की रिश्वत लेने की शिकायत के मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शनिवार को तीन सदस्य जांच टीम गठित की है। टीम को हर हाल में एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट पूरी किए जाने के आदेश दिए गए है। जिसके बाद बाबू पर कार्यवाही की तलवार लटक गई है। शिक्षा विभाग में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार व लापरवाही के मामले उजागर हो रहे है। जिसके चलते गत दिनों मृतक आश्रित से बीएसए कार्यालय के बाबू पर 80 हजार रूपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। मृतक सहायक अध्यापिका शशि प्रभा की इकलौती बेटी नितिशा भारद्वाज ने बताया कि तीन साल पहले 2021 कोविड काल में माता की मौत हो गई थी। तब से अब तक मृतक आश्रितों को मिलने वाले लाभ के लिए लगातार विभागों के चक्कर लगा रही हूं। लेकिन कोई हासिल नहीं हुआ। इसके अलावा बीएसए में कार्यरत रिश्वतखोर लिपिक ने मुझसे 80 हजार की रिश्वत और ले ली और मृतक आश्रित को मिलने वाला लाभ भी नहीं दिलाया। जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो मजबूरन मीडिया के सामने आना पड़ा।

इस मामले में बीएसए लता राठौर ने तीन सदस्य टीम गठित कर एक सप्ताह के भीतर जांच करने के आदेश दिए है। इस जांच टीम में शामली,ऊन,व कांधला एबीएसए शामिल है। जो एक सप्ता के भीतर यह जांच करेंगें की मृतक आश्रित को मिलने वाला लाभ अभी तक क्यों नहीं मिला। वहीं, दूसरी ओर पीडित का कहना है कि यदि जल्द समस्या का सामाधान नहीं होता तो इंसाफ योगी के दरबार लखनऊ में मांगने जाऊगी।

कोटो-

मामले की जांच के लिए तीन सदस्य टीम बना कर हर हाल में जांच रिर्पोट देने को कहा गया है। जैसे ही जांच रिर्पोट आती है, वैसे ही कार्यवाही की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी- लता राठौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।