जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने जमकर दिखाया दमखम
Shamli News - समेकित शिक्षा के अंतर्गत, उच्च प्राथमिक विद्यालय बनत में दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए लता राठौर और जिला दिव्यांगजन अधिकारी...

समेकित शिक्षा के अंतर्गत मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय बनत में बेसिक शिक्षा विभाग शामली द्वारा जनपद स्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए लता राठौर व जिला दिव्यांगजन अधिकारी अंशुल चौहान ने संयुक्त रूप से किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा से जितेंद्र कुमार, सुनील तोमर, प्रवीण शर्मा, खड शिक्षा अधिकारी ऊन विकास पंवार, खंड शिक्षा अधिकारी कांधला डा. सविता डबराल, खंड शिक्षा अधिकारी शामली कु. प्रिंसी, नगर शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह और जिला व्यायाम शिक्षक सचिन कुमार, खलील अहमद, रश्मि द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिताऐं संपन्न कराई। प्रतियोगिताओं में जनपद शामली के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें कुर्सी दौड़, ट्राई साइकिल दौड़ बैसाखी दौड, छू कर पहचानो प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, सांस्कृतिक गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित, द्वितीय स्थान राजन एवं तृतीया माफी ने प्राप्त किया। ट्राई साइकिल दौड़ में प्रथम सेहरान, द्वितीय राजन, तृतीय अबुजर रहे। दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा छूकर पहचान करने की प्रतियोगिता में प्रथम अहमद, द्वितीय अफजल ने प्राप्त किया। नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में रिया प्रथम रही। आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम रजत, शान, एवं जान्हवी विजेता रहे। लेखन प्रतियोगिता में प्रथम परम कुमार, द्वितीय शान, तृतीय उमर रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिन ने किया। कार्यक्रम में समस्त स्पेशल एजुकेटर अखिलेश कुमार मौर्य, चंद्र वीर, योगेश कुमार, अनिल कुमार, अजय कुमार, दीपचंद चौधरी, वीरेंद्र कुमार यादव, अखिलेश यादव, मनोज कुमार, संतोष, रश्मि, रेशमा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।