दो दिन की बारिश ने बढ़ाई ठंड
Shamli News - दो दिन से लगातार बारिश के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। तेज हवाओं और सर्दी के चलते बाजार जल्दी बंद हो गए हैं। महिलाएं और बच्चे घरों में रह रहे हैं, जबकि लोग आलाव के...

2 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बारिश के बाद चली हवा के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ने से लोग घरो मे दुबकने को मजबूर है। थाना भवन क्षेत्र में गत शुक्रवार रात्रि से तेज बारिश हुई है। 2 दिन की लगातार बारिश के बाद कुछ फलों के लिए सूर्य ने दर्शन तो दिए परंतु वह भी कुछ पल के बाद चले गए। दिन में लोगों को ठंड का कुछ काम एहसास हुआ परंतु दोपहर के बाद अचानक तेज हवाओं के चलने से मौसम में ठिठुरन बढ़ गई। शाम के समय जगह लोग अंगीठी वह अलाव जलाकर हाथ तपते दिखाई दिए। ठंड बढ़ने से महिलाए व बच्चे घर में दुबक गए। ठंड के चलते रात्रि में देर तक खुलने वाली दुकान भी जल्द ही बंद हुई दिखाई दी। शाम 7:00 तक लगभग पूरा बाजार बंद दिखाई दिया।
--------------------------------------------------------------------------------------------
ठंड के बचाव को आलाव के सहारे बैठे रहे लोग
पिछले तीन दिनों से सर्दी का प्रकोप बढा हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण रविवार को सडकों और बाजारों में कीचड फैला रहा। धूप न निकलने ने बुर्जुगों और बच्चों को परेशानियों का सामना करना पडा। भीषण ठंड के प्रकोप से कस्बे के मौहल्ला गांधी चौक, रामनगर, आर्यपुरी, मोती बाजार, कटेहरा बाजार, मैन मार्किंट में आवागमन कम रही। सर्दी से बचाव को लोग घरों से बाहर कम निकले। सवेरे खेतों में जाने वाले किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पडा। ठंड से निजात पाने के लिए लोग आलाव के सहारे बैठे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।