ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीनववर्ष प्रतिपदा पर बौद्धिक सभा का आयोजन

नववर्ष प्रतिपदा पर बौद्धिक सभा का आयोजन

शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में नववर्ष प्रतिपदा पर बौद्धिक सभा का आयोजन किया गया। छात्रों के अवकाश के चलते यह कार्यक्रम संकल्प शिक्षा...

नववर्ष प्रतिपदा पर बौद्धिक सभा का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,शामलीTue, 13 Apr 2021 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलिज में नववर्ष प्रतिपदा पर बौद्धिक सभा का आयोजन किया गया। छात्रों के अवकाश के चलते यह कार्यक्रम संकल्प शिक्षा सेवा उत्थान समिति ट्रस्ट की देखरेख में सम्पादित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द ने की। मुख्य अतिथि संजीव ने बताया कि हिन्दू मान्यता के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष की शुरूआत मानी जाती है। इस दिन नवरात्रों का प्रारम्भ होता है। प्रत्येक घर में शक्ति की देवी की उपासना की जाती है, इसका अपना वैज्ञानिक एवं पौराणिक महत्व है जिससे हमें अपार उर्जा की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर सोमदत्त आर्य ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के संस्थापक डा. केशवराव बलिराम हेडगेवार के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा संगठन की शक्ति पर चर्चा की। इस अवसर पर सुनील अरोरा, राकेश शर्मा, विकास जैन, अशोक सोम, नीटू कुमार, पवन कुमार, वसीम खान, मधुबन शर्मा, परितोष कुमार, सुनील कुमार, विकास कुमार, सुभाष चन्द आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें