Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़शामलीIndependence Day Celebrated with Enthusiasm at St RC Convent School Pindora

धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव बच्चों ने दिखाए सांस्कृतिक कार्यक्रम

सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल पिंडोरा में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं और स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका निभाई। विद्यालय प्रबंधक देवेंद्र कुमार तोमर ने बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 16 Aug 2024 06:50 PM
share Share

बृहस्पतिवार को सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल पिंडोरा के प्रांगण में 78 में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पिंडोरा प्रधान चैन पाल सिंह और विजय तोमर अध्यक्ष स्वामी कल्याण देव वेदिक डिग्री कॉलेज सिकंदरपुर और और सचिव सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल पिंडोरा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। समारोह का प्रारंभ ध्वजारोहण से आरंभ किया गया सभी बच्चों ने राष्ट्रगान गया और तिरंगे को सलामी दी इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए शगुन , देव प्रताप, पूर्वी , कनक शर्मा, काव्य, अर्जुन , शौर्य , अविका ,वंशिका , त्रिश्मित,दिग्विजय आदि बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रणवी, शानवी ,श्रेयांश,पार्थ , अरशान ,अलीशा आदि बच्चों ने भिन्न-भिन्न स्वतंत्रता सैनानियों की भूमिका निभाकर सभी का मन मोह लिया । सभी बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नारे लगाए और स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदान को याद करते हुए उनके जीवन से संबंधित तथ्यों पर और घटनाओं पर प्रकाश डाला। कक्षा 9 से रौनक खटियान ने स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत के बारे में अपने विचार और कुछ तथ्य प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंधक एवं ऊन ब्लॉक प्रधान प्रमुख देवेंद्र कुमार तोमर ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उत्तम भावी नागरिक बनने की अपील की और बच्चों के भविष्य की मंगल कामना करते हुए उनके प्रयास की सराहना की। विद्यालय प्रधानाचार्या मोनिका चौधरी ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनको के उत्साह वर्धन किया । इस मौके पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें