Important Meeting of School Managers Held at Maharaja Agrasen Junior High School स्कूल संचालकों की बैठक में यू-डीआईएसई पोर्टल-आरटीई मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsImportant Meeting of School Managers Held at Maharaja Agrasen Junior High School

स्कूल संचालकों की बैठक में यू-डीआईएसई पोर्टल-आरटीई मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श

Shamli News - चौसाना में महाराजा अग्रसेन जूनियर हाई स्कूल में स्कूल संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें यू-डीआईएसई पोर्टल को अपडेट करने, ड्रॉपबॉक्स को साफ करने और आरटीई पोर्टल की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 14 Sep 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल संचालकों की बैठक में यू-डीआईएसई पोर्टल-आरटीई  मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श

चौसाना। महाराजा अग्रसेन जूनियर हाई स्कूल, गढ़ी हसनपुर में स्कूल संचालकों की एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य यू-डीआईएसई पोर्टल पर सभी आवश्यक जानकारी पूर्ण रूप से अपडेट करना, ड्रॉपबॉक्स को खाली करना और आरटीई पोर्टल से जुड़ी तकनीकी व प्रशासनिक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस मीटिंग में उ0प्र0 मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ईकाई ब्लॉक ऊन मे शामिल करीब बीस स्कूल संचालकों व प्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता योगेश गौतम द्वारा की गई। उन्होंने उपस्थित सभी स्कूल प्रतिनिधियों से अपील की कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर यू-डीआईएसई पोर्टल के सभी सेक्शन भरें, जिससे शिक्षा विभाग को आवश्यक आँकड़े समय पर प्राप्त हो सकें।

साथ ही यह भी कहा गया कि ड्रॉपबॉक्स में अनावश्यक दस्तावेजों को हटाकर केवल आवश्यक कागज़ात ही अपलोड करें ताकि सिस्टम की गति व संचालन में कोई बाधा न आए। आरटीई पोर्टल से संबंधित कई समस्याएं जैसे छात्रों का सत्यापन, पोर्टल पर गलत जानकारी, और भुगतान में हो रही देरी पर भी चर्चा की गई। संचालन समिति ने इन समस्याओं को जिलास्तर पर उठाने और समाधान हेतु एक ज्ञापन तैयार करने का निर्णय लिया।इस दौरान प्रधानाध्यापक महाराजा अग्रसेन जू0हाई0 स्कूल से रामधन जी,गोल्ड की पब्लिक स्कूल संदीप सैनी,एसडीएम चौसाना से योगेश गौतम,आंचल मोहन गर्ग,जुगल किशोर खोडसमा,अश्वनी शर्मा लव्वा,रविन्द्र कुमार शामली शामला,जग रोशन शर्मा लक्ष्मीपुरा आदि मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।