Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHindi Day Celebration Poetry Competition at St RC Convent School
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. कविताऐं सुनाई

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. कविताऐं सुनाई

संक्षेप: Shamli News - फोटो-21 शामली। संवाददाता शहर के सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी साहित्य का जश्न मनाने एवं हिन्दी कवियों को सम्मान देने के ल

Tue, 16 Sep 2025 05:06 AMNewswrap हिन्दुस्तान, शामली
share Share
Follow Us on

शामली। शहर के सेंट आरसी कॉन्वेंट स्कूल में हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी साहित्य का जश्न मनाने एवं हिन्दी कवियों को सम्मान देने के लिए एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर भारत के प्रसिद्ध कवि एवं कवित्री के रूप में उनके द्वारा रचित कविताओं का पाठन किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या उजमा ज़ैदी ने किया। कवि सम्मेलन में अक्षिता ने कवित्री महादेवी वर्मा की वे मुस्कराते फूल नहीं, प्रांशु गर्ग ने कभी सोहनलाल द्विवेदी की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, मनस्वी बालियान ने कभी गाओ ऐसा गान, खुशी रावत ने चित्रकार सुनसान जगह पर बना रहा था चित्र, दक्ष देशवाल ने कवि दीपक शुक्ला द्वारा रचित राष्ट्र भावना जाग रही थी देशभक्ति के गानों से, अहाना ने कवि हरिवंश राय बच्चन की जंग का दिन है सामने मैदान पड़ा है, अदिति शर्मा ने रामधारी सिंह दिनकर की हठ कर बैठा चांद एक दिन माता से यह बोला, दृष्टि सैनी ने कुछ करना है तो डटकर चल आदि कविताओं का पाठन किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कवि सम्मेलन में कक्षा एक की वैष्णवी ने प्रथम, अन्वी बेनीवाल ने द्वितीय, फैयाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3-4 में नित्य ने प्रथम, इज्ना ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5-7 में आरिज हुसैन ने प्रथम, अमन ने द्वितीय एवं वेदिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में कक्षा 8 से 9 के विद्यार्थियों में अक्षिता व प्रांशु गर्ग ने प्रथम, मनस्वी बालियान व खुशी रावत ने द्वितीय, दक्ष देशवाल एवं सृष्टि सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में अंजु मलिक व रिया एवं सतीश जैन ने जज की भूमिका निभाई।