भाषण प्रतियोगिता में साहिबा और निबंध में हर्षिका अव्वल
Shamli News - थानाभवन के होली मदर एकेडमी में हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रबंधक संगीत गोयल ने हिंदी भाषा...

थानाभवन। थाना भवन नगर में स्थित होली मदर एकेडमी में हिंदी दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में अद्भुत भाषण और निबंध लेखन में अपनी योग्यता का अद्भुत परिचय दिया। होली एकेडमी के प्रबंधक संगीत गोयल ने छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी भाषा सिर्फ भाषा व संवाद का ही साधन नहीं है बल्कि हर भारतीय के बीच सामाजिक और संस्कृति सेतु भी है हिंदी का महत्व का इस बात से पता चलता है कि दुनिया भर के 170 से अधिक विश्वविद्यालय में हिंदी एक भाषा के रूप में पढ़ाई जाती है।
हिंदी भाषा भारत के बाहर 20 से अधिक देशों में बोली जाती है। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा साहिबा ने प्रथम एवं आशा चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व गर्वित नेट तृतीय स्थान प्राप्त करके हिंदी भाषा के परचम को लहराया अन्य सादिया , सिदरा वंदिता माहिका आफिया मानवी वालिया अरमान जेद, आदि ने भाग लिया। हिंदी निबंध लेखन में हर्षिका प्रथम वेदिका द्वितीय एवं सना आलिया इनाया तृतीय स्थान प्राप्त किया अन्य शुभ आयुष पूर्वी ने सराहनीय कार्य किया। प्रबंधक गोयल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि होली मदर अकैडमी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए वचनबद्ध है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुभाष आर्य पूजा तायल शिखा अनुष्का सोनिया अंजू मंजू शर्मा ललिता सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




