Heavy Rain Causes Power Outages in Local Neighborhoods Electricity Department Resolves Issues Overnight बरसात के बीच लाइन में आया फाल्ट दर्जन भर घरो बत्ती गुल, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsHeavy Rain Causes Power Outages in Local Neighborhoods Electricity Department Resolves Issues Overnight

बरसात के बीच लाइन में आया फाल्ट दर्जन भर घरो बत्ती गुल

Shamli News - नगर में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण कई मोहल्लों में बिजली की लाइन में फॉल्ट हो गया, जिससे दर्जन भर मकानों की बिजली गुल हो गई। विद्युत विभाग ने रात के समय लाइन को ठीक किया और आपूर्ति को बहाल किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 29 Dec 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on
बरसात के बीच लाइन में आया फाल्ट दर्जन भर घरो बत्ती गुल

नगर में रुक रुक का हो रही बरसात के चलते कई मोहल्ला की लाइन में फाल्ट हो जाने से दर्जन पर मकान की बत्ती गुल हो गई। जिसे लेकर उपभोक्ता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शिकायत के बाद विद्युत विभाग की टीम ने रात्रि के समय लाइन के फाल्ट को ठीक कर आपूर्ति को ठीक किया। नगर में पिछले तीन दिनों से हो रही बरसात के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है। बारिश के कारण लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। बीते शनिवार को मौहल्ला रायजादगान में बरसात के बीच लाइन में फाइट हो गया। जिसके चलते मोहल्ले के दर्जन भर मकान की आपूर्ति ठप हो गई। पूरी रात मकान और सड़कों पर अंधेरा छाया रहा। बिजली न होने की वजह से पेयजल की पर्याप्त सप्लाई नहीं हो सकी। जिस वजह से लोगों को परेशान होना पड़ा। मोहल्ले के लोगों द्वारा विद्युत विभाग को दिन के समय में ही मामले की सूचना देकर लाइन को ठीक करने की मांग की गई थी। लेकिन बरसात ना रुकने के कारण विद्युत विभाग की टीम ने लाइन को ठीक नहीं किया। रात्रि के समय भी आपूर्ति ने मिलने से मोहल्ला वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा मकान से लेकर मार्गो अंधकार छाया रहा। जिसे लेकर बिजली घर पर उपभोक्ताओं के फोन लगातार घन घनाते रहे। जब कर्मचारियों ने लाइन जोड़ने का प्रयास किया तो उसमें भी फाल्ट हो गया। यही नहीं मोहल्ला खेल, शेखजादगान, बायपास में भी फाल्ट के चलते आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। मोहल्ला वासियों द्वारा की गई शिकायत के बाद उच्चअधिकारियों ने मामले पर संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को तत्काल लाइन को दुरुस्त कर आपूर्ति को बहाल किया जाने के आदेश दिए। जिसके चलते विद्युत विभाग के टीम ने रात्रि के समय लाइन को ठीक कर आपूर्ति को बहाल किया। जिसके साथ मोहल्ला वासियों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।