हरियाणा सीआईए ने हथियार सप्लायर दबोचा
Shamli News - हरियाणा सीआईए टीम ने तितरवाड़ा गांव में दबिश देकर हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। टीम आरोपी को साथ ले गई है। सीआईए-1 के प्रभारी निरीक्षक दीपक

हरियाणा सीआईए टीम ने तितरवाड़ा गांव में दबिश देकर हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। टीम आरोपी को साथ ले गई है। सीआईए-1 के प्रभारी निरीक्षक दीपक ने बताया कि गत 27 दिसंबर को सनौली नाका से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जिसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकर्रम निवासी गांव तितरवाड़ा कैराना बताया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया था कि उसने पिस्तौल गांव के ही असजद से पांच हजार रुपये में खरीदा है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद टीम द्वारा गांव तितरवाड़ा में टीम द्वारा दबिश दी गई। जहां से मुकर्रम को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टीम आरोपी को अपने साथ ले गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।