Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGrand Jain Procession Celebrated with Devotion in Gangera
गंगेरु में धूमधाम से निकली श्री जी की शोभायात्रा

गंगेरु में धूमधाम से निकली श्री जी की शोभायात्रा

संक्षेप: Shamli News - सैकड़ों जैन श्रद्धालुओं ने लिया उत्साहपूर्वक भाग फोटो-30 कांधला,संवाददाता गंगेरु स्थित जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम और श्रद्धा के साथ

Tue, 16 Sep 2025 05:06 AMNewswrap हिन्दुस्तान, शामली
share Share
Follow Us on

कांधला। गंगेरु स्थित जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। श्रीजी की शोभायात्रा गंगेरु जैन मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई पुणे मंदिर स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। सोमवार को प्राचीन परंपरा के अनुसार जैन मंदिर पर रथ पर सेवा के लिए इंद्र सहित कई बोलियां लगाई गई। बोलियां संपन्न होने के बाद श्रीजी की शोभायात्रा का धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया। सभी ने श्रीजी की भक्ति में लीन होकर धार्मिक उल्लास के साथ शोभायात्रा को भव्य रूप प्रदान किया। समापन स्थल पर विशेष पूजा-अर्चना और प्रवचन आदि का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्थानीय जैन समाज की ओर से इसे सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया गया। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक व धार्मिक संगठनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया है। शोभायात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से संजय जैन, आकाश, नमन, अगम जैन, पुलिकत जैन, संयम, नवीनजैन, प्रेमचंद सहित सैकड़ों जैन श्रद्धालु शामिल रहे।