Governance Seminar Celebrates Atal Bihari Vajpayee s Centenary with Student Competitions सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को किया सम्मनित, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsGovernance Seminar Celebrates Atal Bihari Vajpayee s Centenary with Student Competitions

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को किया सम्मनित

Shamli News - बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर सुशासन विषय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भाषण, काव्य पाठ और निबंध लेखन प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 25 Dec 2024 10:16 PM
share Share
Follow Us on
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को किया सम्मनित

बुधवार को शहर के कलक्ट्रेट सभागार में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर सुशासन विषय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्तरीय भाषण, एकल काव्य पाठ, निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्ट्रेट सभागार में सदर विधायक प्रसन्न चौधरी, डीएम अरविन्द कुमार चौहान, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर हामिद हुसैन, डीआईओएस जेएस शाक्य द्वारा किया गया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मानते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास की एक रूप रेखा थी जो अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू की गई थी। विधायक प्रसन्न चौधरी ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अवसर पर डीआईओएस ने बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विद्यालयों में 18 से 23 दिसंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं निबंध, भाषण तथा एकल काव्य पाठ का आयोजन किया गया। श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डा. अमित मलिक ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।