टपराना में गोकश गिरफ्तार, गोवंश बरामद
शामली। वरिष्ठ संवाददाता झिंझाना क्षेत्र मे पिछले कई दिनो से सडको पर घुमने वाले गोवंशों को चोरी करने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। सोमवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव टपराना मे छापा मारकर...
झिंझाना क्षेत्र मे पिछले कई दिनो से सडको पर घुमने वाले गोवंशों को चोरी करने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। सोमवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव टपराना मे छापा मारकर गोवंश कटान की तैयारी कर रहे एक युवक शाहनवाज पुत्र इस्लाम को दबोच लिया। जबकि उसके दो भाई इकराम व इमरान फरार हो गये। पुलिस ने मौके से चोरी किया गया एक बछडा व काटने के उपकरण बरामद किये है। बताया जाता है कि पकडे गया युवक शाहनवाज इससे पूर्व भी गोवंशों काटने के आरोप मे जेल जा चुका है। परिवार के अन्य लोगो पर भी गोवंश तस्करी के आरोप है। पुलिस ने पकडे गये युवक के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम की धाराओ मे मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।