जुआरियों का अड्डा बना आर्यपुरी, पुलिस अनभिज्ञ
Shamli News - आर्यपुरी मोहल्ला में जुआ खेलने का मामला सामने आया है, जहां युवा खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। एक वायरल वीडियो के बाद एसपी ने कोतवाल को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वीडियो में ताश के पत्तों और पैसे की आवाजें...
नगर में आर्यपुरी मोहल्ला जुआरियों का अड्डा बन गया है। यहां खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। इससे पुलिस अनभिज्ञ है। वहीं, जुआ खेलने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिस पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए कोतवाल को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्यपुरी जुआरियों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। जहां जुए का खेल बेरोकटोक चल रहा है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है। आर्यपुरी की बताई जा रही इस वीडियो में कुछ युवा ताश के पत्तों के साथ जुआ खेल रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर रुपये भी दिख रहे हैं और रुपयों की बात की आवाज भी सुनाई पड़ रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जुआरियों को पुलिस की कार्रवाई का कोई खौफ नहीं है। पुलिस भी इस पूरे खेल से अनभिज्ञ बनी हुई है। उधर, वायरल वीडियो के साथ एक्स पर यह मामला एसपी के संज्ञान में आया, जिस पर एसपी ने तत्काल कैराना कोतवाल को वायरल वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए हैं। अब देखना यह है कि मामले में पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।