ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीकैराना में संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहा फोर्स

कैराना में संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहा फोर्स

फोटो-8 कैराना। संवाददाता रक्षाबंधन के पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कैराना के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। इस दौरान प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। ...

कैराना में संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहा फोर्स
हिन्दुस्तान टीम,शामलीMon, 03 Aug 2020 09:04 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्षाबंधन के पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कैराना के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। इस दौरान प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। जिले में कैराना सबसे संवेदनशील माना जाता है। इसी को देखते हुए रक्षाबंधन के पर्व पर उच्चाधिकारियों ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। सोमवार को क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं, रक्षाबंधन के पर्व के चलते नगर के मुख्य चौक बाज़ार सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों को भी तैनात किया गया। इससे पहले नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने फोर्स को ब्रीफ किया और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। फोर्स द्वारा प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा भी क्षेत्र में निरंतर गश्त कर स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें