Farmers Face Issues with Slow Website During Registration Camp at Panchayat Secretariat फार्मर रजिस्ट्री की वेबसाइट बंद होने से सैक्डो किसान परेशान, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmers Face Issues with Slow Website During Registration Camp at Panchayat Secretariat

फार्मर रजिस्ट्री की वेबसाइट बंद होने से सैक्डो किसान परेशान

Shamli News - रविवार को चौसाना पंचायत सचिवालय में फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए आयोजित कैम्प में किसानों को वेबसाइट बंद होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ा। कर्मचारी बताते हैं कि साइट धीमी चल रही है, जिससे किसानों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 29 Dec 2024 10:03 PM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री की वेबसाइट बंद होने से सैक्डो किसान परेशान

पंचायत सचिवालय मे रविवार को फॉर्मर रजिस्ट्री कराने पहुॅचें किसानों को वेबसाइट बंद होने से भारी समस्या का सामना करना पडा। कर्मचारियों ने बताया कि कार्य साइट धीमी चलने की वजह से बेहद धीमी गति में हो रहा है। जिसकी वजह से किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि फार्मर रजिस्ट्री की साइट बेहद धीमी गति से चल रही है, जिसकी वजह से उनका पूरा दिन खराब हो रहा है।

चौसाना में रविवार पंचायत सचिवालय में फार्मर रजिस्ट्री के लिये कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग व राजस्व विभाग के अतिरिक्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पहुॅचें। आयोजित कैंप में किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य राजस्व, कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा था। सुबह से ही सचिवालय पर किसानों का आना शुरू हो गया था। लेकिन वेबसाइट बंद होने के कारण किसानों को बिना कार्य पूरा कराये ही वापस लौटना पडा। किसानों ने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री की साइट बेहद धीमी गति से चल रही है, जिसकी वजह से हम सब सुबह से रजिस्ट्री कराने के लिए परेशान हैं।

लेखपाल नागेन्द्र शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही उनकी रजिस्ट्री हो जाएगी। एसडीएम अर्चना शर्मा ने सभी किसानों से अपील की है कि सभी किसान सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपनी रजिस्ट्री करा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।