Farmers Concerned as Wheat Crop Turns Yellow Due to Sudden Weather Changes जनवरी में बढ़ते तापमान से गेंहू का उत्पादन घटने के आसार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmers Concerned as Wheat Crop Turns Yellow Due to Sudden Weather Changes

जनवरी में बढ़ते तापमान से गेंहू का उत्पादन घटने के आसार

Shamli News - किसानों के लिए चिंता का विषय है कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण गेहूं की फसल पीली पड़ने लगी है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड का मौसम गेहूं के लिए लाभकारी होता है, लेकिन हालिया गर्मी ने फसल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 24 Jan 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
जनवरी में बढ़ते तापमान से गेंहू का उत्पादन घटने के आसार

मौसम में आए बदलाव को लेकर किसानों के माथे पर चिंता की लकिरें साफ साफ दिखने लगी है कि गेहूं की फसल की पैदा वार को बढाए जाने के लिए ठंड लाभकारी होती है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से मौसम साफ होने के साथ साथ तेज चटक धूप ने गेहूं की फसल बूरा प्रभाव डाला है। जिस कारण गेहूं की फसल के पैधों में होने वाले विकास का खतरा गया है। क्योंकि गेहूं का पौधा अभी से तापमान बढने से पीला पडने लगा है। यदि बारिश न हुई और तापमान इसी प्रकार बढता रहा तो गेंहू के किसानों को इस बार भारी घाटा रहने की आशंका है। जिलेभर में शासन द्वारा कृषि विभाग को 54 हजार 442 हैक्टेयर में दिसम्बर माह तक गेंहू बुवाई का लक्ष्य मिला था। जो समय पर पूरा हो गया था। मौसम में समय से पहले बढते तापमान से गेंहू की फसलों पर पड रहा बुरा असर पडने से गेहूं के किसानों की चिंता बढ गई है। क्योंकि पिछले कई दिनों से मौसम में आए बदलाव के कारण जहां लोगों को कडाके की ठंड से छुटकारा मिला है। वही गेहूं के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है। कृषि वैज्ञानिको का कहना है कि आम तौर पर जनवरी माह में धूंध के साथ मौसम ठंडा रहता है। लेकिन मौसम ने इस बार यकायक करवट बदली है। जिससे मौसम का तापमान समय से पहले बढने के कारण गेहूं का पौधा पीला पडना शूरू हो गया है। जिसके चलते किसान गेहूं की फसल के फोटो कृषि विज्ञान केंन्द्र शामली को व्हाट्सएप पर भेज समाधान पा रहें है। वही यदि समय रहते मौसम में बदलाव न हुए तो इस बार किसानों की फसल में गेहूं की पैदावार कम होने अधिक सम्भावना बढ जाएगी।

गेहूं का पौधा पीला पड रहा है तो ये करें उपाय

कृषि विज्ञानिक विशेष- गेंहूँ की फसल में जगह-जगह पीलापन दिखाई देने के उपरान्त 150 ग्राम चिलेटिड जिंक (12% ईडीटीए) व 500 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम कार्बेन्डाजिम मेंकोजेब को 200 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ क्षेत्रफल में स्प्रे करें। उपरोक्त के 10-12 दिन बाद दूसरा स्प्रे एनःपीःके (19:19:19) की 01 किलोग्राम मात्रा को 200 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ क्षेत्रफल में स्प्रे करने से पीली पडी फसल ठीक हो जाएगी। यदि किसी किसान को फसल संबन्धि कोई जानाकरी लेनी है तो 9412311502 व 9799864546 पर संर्पक कर समाधान पा सकते है।

बीते सप्ताह रहा मौसम का तापमान

17 जनवरी अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस

18 जनवरी अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस

19 जनवरी अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस

20 जनवरी अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस

21 जनवरी अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस

22 जनवरी अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस

13 जनवरी अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस

14 जनवरी अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस

कोटा

यदि गेहूं का पौधा अभी से पीला पड रहा है तो किसानों का चिंता करना कोई गलत नही है। मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण पीली हुई गेहूं की फसल की जानकारी विभाग को दी है। जिसके चलते कृषि वैज्ञानिको द्वारा पीली हुई गेहूं की फसल से बचाव के लिए छिडकाव की दवाई का सुझाव दिया गया।

अजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञानकेंद्र जलालपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें