ट्रेन में यात्री डरा पैसे ऐंठने वाला फर्जी सिपाही पकड़ा
Shamli News - ट्रेन में एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहनकर यात्रियों को डराया और 1500 रुपये चोरी किए। पीड़ित यात्री हिमांशु ने 112 पर कॉल की, जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने उसे जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर पकड़ा। आरोपी...

ट्रेन में पुलिस वर्दी में फर्जी सिपाही यात्री पर चोरी का झूठा को डरा धमका कर उससे रुपये ऐंठ लिए। बताया जा रहा है कि इसके बाद भी जब वह रौब गालिब करता रहा तो पीड़ित यात्री ने डायल 112 पर कॉल कर दी। इसके बाद शामली थाने की जीआरपी पुलिस ने जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर आरोपी एवं पीड़ित को उतार लिया। पूछताछ में आरोपी फर्जी सिपाही निकला। इस पर रेलवे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सहारनपुर के टपरी से हरिद्वार दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में यात्री हिमांशू पुत्र हरेन्द्र सफर कर रहा था। हिमांशु ने बताया वह हरिद्वार आया था और उसे दिल्ली से अमृतसर जाना था।
बताया जा रहा है कि इसी में एक उत्तराखंड पुलिस की वर्दी में खुद को सिपाही बताने वाला युवक था। उसे अपनी वर्दी का रौब गालिब करते हुए हिमांश पर सामान चोरी करने का आरोप लगाया और उसे दनादन थप्पड़ मारते हुए चोर बताने लगा। बताया जा रहा है कि इस तरह से डराकर उसे हिमांशु से 1500 रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद भी वह रौब गालिब करता रहा तो हिमांशु ने 112 पर काल कर दी। इस पर शामली जीआरपी थाने से पुलिस जललाबाद पहले ही पहुंच गई। जैसे ही ट्रेन जलालाबाद आई तो दोनों को नीचे उतार लिया। ट्रेन से उतरने के बाद भी जीआरपी पुलिस को वह खुद पुलिसकर्मी बता रहा था। रेलवे पुलिस सख्ती से पूछताछ की तो वह अपने थाने व एसएचओ नाम तक नही बता सका। आरोपी देहरादून का रहने का रहने वाला है.जिसकी नेम प्लेट पर जरीफ लिखा है। उससे 1500 रुपये भी बरामद हुए है। शामली जीआरपी थाने के इंचार्ज चांदवीर सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ मे स्पष्ट हो गया है कि यह युवक फर्जी पुलिस कर्मी बनकर ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी एवं इस तरह की घटनाए करता है। घटना स्थल सहारनपुर होने के चलते आरोपी को पूछताछ के बाद सहारनपुर जीआरपी पुलिस को सौंपा गया है जहां उससे पूछताछ कर रही है। अग्रिम कार्रवाई भी वहीं की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।