Electricity Department Cracks Down on Defaulters with Over 5000 Bills बिजली का 5 हजार रूपयें बकाये तो कट जायेगी लाईट, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsElectricity Department Cracks Down on Defaulters with Over 5000 Bills

बिजली का 5 हजार रूपयें बकाये तो कट जायेगी लाईट

Shamli News - बिजली विभाग ने बकाया बिल के चलते कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया है। 5000 रुपये से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। पिछले सप्ताह 200 से ज्यादा कनेक्शनों को काटा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on
बिजली का 5 हजार रूपयें बकाये तो कट जायेगी लाईट

घर की बिजली न कटे, इसको लेकर लोग सतर्क हो जाएं। बिजली बिल का पांच हजार रुपये बकाया और एक बार का बिल न जमा होने पर बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काट रही है। बिजली विभाग बकाया जमा करने को लेकर अभियान चलाकर कनेक्शन काट रहा है। नगर व देहात में बिजली उपभोक्ताओं पर करोड़ों बिल बकाया चल रहा है। विद्युत विभाग की टीम लगातार उपभोक्ताओं से बकाया बिल को जमा कराने की अपील कर रही है। ओटीएस योजना का भी बकायादारों में रूझान देखने को नहीं मिल रहा है। जिसमें बकायेदार उपभोक्ता योजना का लाभ देकर अपने बिलों पर भारी छूट पा सकता है। लगातार विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी बकायेदारों के विरूद्ध अभियान चलाकर शत-प्रतिशत भुगतान जमा कराने लेकर सख्त रवैया अपनाये हुए है। इसके लिए सुबह 10 बजे से बिजली विभाग की टीम बकाया न जमा करने वालों का कनेक्शन काटने निकल रही है। नगर के 25 वार्डो में योजनाबद्ध ढंग से बकायेदारों को चिन्हित कर डिस्कनैक्शन की कार्रवाही की जा रही है। उच्चाधिकारीयों के निर्देष टीम 5 हजार रूपये बिल के बकायेदारों के विरूद्ध भी डिस्कनैक्शन की कार्रवाही कर रही है। टीम करीब 250 से 300 कनेक्शनों को चेक कर रही है। एक सप्ताह के भीतर लभगभ 200 लोगों के कनेक्शन बकाया न जमा करने पर काटे गये हैं। इसके साथ बिजली चोरी और खराब मीटरों को भी बदला जा रहा है।

इन्होने कहा-

तीन माह से अधिक 5 हजार से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं पर डिस्कनैक्शन की कार्रवाही की जा रही है। बकायेदार उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक मिलने वाली छूट का लाभ उठाकर अपना रजिस्टेशन कराकर लाभ लेना चाहिये।

एसडीओ - कांधला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।