Electricity Department and Vigilance Team Crack Down on Power Theft 8 Homes Raided कांधला मांर्निग रेड में पकडी गई विद्युत चोरी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsElectricity Department and Vigilance Team Crack Down on Power Theft 8 Homes Raided

कांधला मांर्निग रेड में पकडी गई विद्युत चोरी

Shamli News - विद्युत विभाग और विजिलेंस की टीम ने मॉर्निंग रेड अभियान के तहत 8 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। एफआईआर दर्ज कराई गई है। चेकिंग में 200 स्थानों पर विद्युत जांच की गई, जिसमें 8 उपभोक्ताओं के घरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 26 Dec 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on
कांधला मांर्निग रेड में पकडी गई विद्युत चोरी

विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम ने मॉर्निंग रेड अभियान चलाकर 8 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। विभाग की संयुक्त कार्रवाही से बिजली चोरों में हड़कम्प मचा रहा। गुरूवार की अधिशासी अभियंता के आदेश पर विद्युत विभाग व विजिलेंस की टीम ने नगर के मोहल्ला शेखजादगान टाउन में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान करीब 200 स्थानो पर विद्युत चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 8 उपभोक्ताओं के घरों में मीटर से पहले केबिल में कट लगाकर विद्युत चोरी होती मिली। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। वहीं एक उपभोक्ता के मीटर में छेड़छाड़ पाई गई। जेई शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि टीम ने मौके पर बकायेदारों बडी संख्या में विद्युत कनैक्शन भी काटे। जिसमें मौके पर बकायेदारों से विद्युत बिल के 4 लाख की वसूली गई। विद्युत विभाग की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान चलाने से बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। जेई ने लोगों से अपील की है कि विद्युत चोरी ना करें और समय से छूट में अपना बिल जमा करवाकर छूट का लाभ उठाए। इस दौरान स्थानी विद्युत टीम के साथ विजिलैंस की टीम भी मौके पर शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।