Election Results Sachin Malik Anuj Kumar and Abrar Rana Elected in Uun Tehsil Bar Association ऊन बार एसोसिएशन अध्यक्ष पर सचिन मलिक व अनुज कुमार महासचिव बने, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsElection Results Sachin Malik Anuj Kumar and Abrar Rana Elected in Uun Tehsil Bar Association

ऊन बार एसोसिएशन अध्यक्ष पर सचिन मलिक व अनुज कुमार महासचिव बने

Shamli News - तहसील ऊन में गुरूवार को बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए। अध्यक्ष पद पर सचिन मलिक, महासचिव पद पर अनुज कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर अबरार राणा ने जीत हासिल की। सचिन मलिक को 26 मत मिले, जबकि अनुज कुमार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 26 Dec 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on
ऊन बार एसोसिएशन अध्यक्ष पर सचिन मलिक व अनुज कुमार महासचिव बने

तहसील ऊन में गुरूवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष व महासचिव पद के चुनाव सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता सचिन मलिक कोषाध्यक्ष के लिये अधिवक्ता अबरार राणा व महासचिव पद पर अनुज कुमार ने समर्थन हासिल जीत हासिल की है। अध्यक्ष,महासचिव व कोषाध्यक्ष पदों पर दो दो आवेदन दाखिल किये गये थे। नामांकन में नाम वापसी का समय शनिवार तक का समय था। जीतने वाले अधिवक्ताओं ने फूलमालाओं के साथ एक दूसरे का स्वागत किया। ऊन तहसील बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी के चुनाव का गुरूवार को सम्पन्न हुआ। नामांकन प्रक्रिया बीते शुक्रवार से चल रही थी। जिसमें अध्यक्ष पद के लिये अधिवक्ता सचिन मलिक व सुलेन्द्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया था। चुनाव मे कुल मतो की संख्या 40 थी। जिसमें अध्यक्ष पद पर चुनाव के दौरान सचिन मलिक को कुल 26 मत प्राप्त हुये वही सुलेन्द्र सिंह को मात्र 13 मत ही मिले। अध्यक्ष पद पर सचिन मलिक ने जीत हासिल की। वही महासचिव के पद पर भी दो अधिवक्ता आमने सामने थे। सेानू कल्याण व अनुज कुमार के बीच मुकाबले में अनुज ने विजय हासिल की। अनुज कुमार को 23 मत प्राप्त हुये।

वही कोषाध्यक्ष के पद भी दो नामांकण मिले थे। जिसमें 39 अधिवक्ताओं ने अपने मतो का प्रयोग किया और कोषाध्यक्ष को चुना। अधिवक्ता अबरार राणा व अजेन्द्र सिंह के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें अबरार राणा को 30 मत मिले जबकि अजेन्द्र सिंह को 09 मत में ही संतोष करना पडा। चुनाव नतीजो के बाद अधिवक्ताओं ने खुशी मनाई और एक दूसरे को फूलमाला पहनाकर खुशी जाहिर की और मिठाई खिलाई। इस दौरान तहसील के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।