ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीडबल मर्डर प्रकरण: जांच करने एक बार फिर कैराना पहुंची फॉरेंसिक टीम

डबल मर्डर प्रकरण: जांच करने एक बार फिर कैराना पहुंची फॉरेंसिक टीम

फोटो-10 कैराना। संवाददाता करीब ढाई महीने पूर्व पुलिस को ईख के खेत में दो अज्ञात युवतियों के शव बरामद हुए थे। दोनों युवतियों की पहचान नहीं हो पाई थी। जिस कारण डबल मर्डर का खुलासा पुलिस के लिए सिरदर्द...

डबल मर्डर प्रकरण: जांच करने एक बार फिर कैराना पहुंची फॉरेंसिक टीम
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSun, 09 Aug 2020 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

करीब ढाई महीने पूर्व पुलिस को ईख के खेत में दो अज्ञात युवतियों के शव बरामद हुए थे। दोनों युवतियों की पहचान नहीं हो पाई थी। जिस कारण डबल मर्डर का खुलासा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ हैं। जिसके बाद मेरठ व शामली से फॉरेंसिक टीम एक मकान पर पहुंची थी तथा वहां से खून के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया थे। एक बार फिर फॉरेंसिक टीम संदिग्ध मकान में पहुंची तथा मकान की छत से कुछ सैंपल लिए गए है।गत 20 मई की शाम कैराना कोतवाली क्षेत्र के जगनपुर रोड पर एक ईख के खेत में दो युवतियों के शव बरामद हुए थे। दोनों युवतियों के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने दोनों युवतियों के शवों की शिनाख्त के प्रयास किए थे। लेकिन अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई। उस समय फोरेंसिक विभाग की टीम को आर्यपुरी देहात की बंजारा बस्ती तक खून की बूंदें पड़ी मिली थी। जिसके बाद आर्यपुरी देहात की बंजारा बस्ती के पास पुलिस ने एक बंद मकान की तलाशी ली थी। तभी से मकान मालिक फरार है। 6 जून को मेरठ से पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम बंद मकान में पहुंची तथा मकान से खून व कुछ संदिग्ध चीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए ले गई थी। तत्कालीन कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा के लाइन हाजिर होने के बाद नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा ने घटनास्थल व संदिग्ध मकान की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। रविवार को एक बार फिर मेरठ व शामली से पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने कोतवाली में पहुंचकर मकान से लिए गए कपड़ों, बेडशीट, फावडे व वाइपर की वीडियोग्राफी की। बाद में फॉरेंसिक विभाग की टीम ने बंजारा बस्ती स्थित मकान में पहुंचकर मकान की छत पर मौजूद अन्य चीजों की वीडियोग्राफी करने के साथ ही कुछ चीजे अपने कब्जे में ली हैं। सीओ प्रदीप सिंह ने बताया कि पिछले दिनों दो युवतियों की हुई हत्या के मामले में जांच चल रही हैं। उसी के तहत एक बार फिर फॉरेंसिक विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी।मकानों में मिल चुके है ब्लड स्पॉटडबल मर्डर प्रकरण के राजफाश के लिए पुलिस टीमें निरंतर लगी हुई है। कभी घटनास्थल से तो कभी संदिग्ध ठिकानों पर जाकर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गत छह जून को भी विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने आर्यपुरी में इन दोनों मकानों से खून जैसे धब्बे मिलने पर सैंपल लिए थे, जिन्हें लड़कियों के डीएनए मैच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। तभी से यह मकान सील है।यह है मामला20 मई 2020 को क्षेत्र के गांव जगनपुर के जंगल से शाम करीब सात बजे दो अज्ञात लड़कियों के शव बरामद हुए थे। हत्या करने के बाद दोनों शवों को ईंख के खेत में फेंका गया था। मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।इसलिए गहरा जाता है शक जगनपुर के जंगल में घटनास्थल पर पुलिस की जांच के दौरान खून जैसे धब्बे आर्यपुरी बंजारा बस्ती तक मिले थे। इसके बाद यहां दो मकानों पर पुलिस को शक हुआ, तो मकान मालिक अपने परिवारों के साथ फरार हो गए। इससे पुलिस का शक और गहरा गया। अभी तक मकान मालिकों का भी कोई सुराग नहीं लग पाया है।इन्होंने कहा....डबल मर्डर प्रकरण के राजफाश के लिए टीम लगी हुई है। फोरेंसिक टीम के साथ में आज फिर आर्यपुरी के दो मकानों मेंं जांच की गई है। पूर्व में इन मकानों की जांच की जा चुकी है। जांच के बाद मकानों को फिर से सील करा दिया गया है। मकान मालिक फरार हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है।प्रेमवीर राणा- कोतवाली प्रभारी कैराना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें