स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों में खराब प्रगति पर नाराज हुए डीएम
गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और सुधार के निर्देश दिए गए। कई...
गुरूवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई।डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिन विभागीय कार्यक्रमों में प्रगति खराब पाई गई उन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार करने के निर्देश दिये। बैठक में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कांधला और ऊन के चिकित्साधीक्षक का सीएचओ द्वारा किए जा रहे टेली कंसल्टेशन की उपलब्धि कम होने पर स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होने एचआरपी महिलाओं को खतरे के लक्षण एवं बचाव के बारे में जागरूक करने को कहा। जननी सुरक्षा योजना में ब्लॉक कैराना और कांधला को अगले दो दिन में शत् प्रतिशत भुगतान के निर्देश दिए। आरसीएच पोर्टल पर संबंधित कर्मचारियों को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा कार्य योजना बनाकर प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश दिये। चिकित्साधीक्षक को 102 एंबुलेंस की समीक्षा करने के लिए निर्देश दिए। कांधला और कुड़ाना में आशा भुगतान के निर्देश दिए। वीएचएसएनडी सत्रों पर 6 माह से ऊपर के बच्चों को आयरन सिरप का वितरण करने को कहा। साथ ही उन्होंने टीकाकरण से मना करने वाले परिवारों को सूची बनाकर ब्लॉक स्तर से प्रेरित करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में सीएमओ डा. अनिल कुमार, सीएमएस डा. किशोर आहूजा, एसीएमओ डा. अश्वनी शर्मा, डा. अतुल बंसल, डा. करन चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।