जिलाधिकारी जसजीत कौर ने समस्त जनपद वासियों को नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को भी सुना। उन्होने सभी से अपील की है कि वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाये। उन्होंने उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए पूरी लगन और इच्छाशक्ति से अपने कार्यों को अंजाम देने का भी आहवान किया। इस दौरान एडीएम अरविंद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, उप जिलाधिकारी शामली संदीप कुमार सहित समस्त अधिकारीगण कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।
अगली स्टोरी