ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीसभी नगर पालिकाओं में लगेंगे दीपावली मेले

सभी नगर पालिकाओं में लगेंगे दीपावली मेले

शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद शामली की नगर पालिका परिषदों में दीपावली मेले का सुनियोजित आयोजन होगा। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने यह जानकारी दी।...

सभी नगर पालिकाओं में लगेंगे दीपावली मेले
हिन्दुस्तान टीम,शामलीMon, 25 Oct 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद शामली की नगर पालिका परिषदों में दीपावली मेले का सुनियोजित आयोजन होगा। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली मेले का उददेश्य स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभान्वित पटरी दुकानदारों को अतिरिक्त आय हेतु अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ डूडा द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित सामगं्री/वस्तुओं के विक्रय हेतु अवसर उपलब्ध कराना है। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पालिकाओं में आयोजित होने वाले दीपावली मेले के अवसर पर उद्योग विभाग, जिला ग्रामोद्योग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं से जुड़े स्टॉल लगाये जायेगें। जनपद में नगर पालिका परिषदों में दीपावली मेले का सुनियोजित आयोजन मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद शामली में आरके डिग्री कॉलेज मैदान, नगर पालिका परिषद कैराना में पब्लिक इण्टर कॉलेज का मैदान, नगर पालिका परिषद कॉधला में रामलीला ग्राउण्ड के अलावा नगर पालिका परिषदों की भांति नगर पंचायत थानाभवन में मेला ग्राउण्ड में कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली मेले का आयोजन 28 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 3 नवंबर तक होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें