District Road Safety Committee Meeting Measures to Prevent Road Accidents बधेव और गोहरनी जंक्शन पर हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDistrict Road Safety Committee Meeting Measures to Prevent Road Accidents

बधेव और गोहरनी जंक्शन पर हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश

Shamli News - सोमवार को एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर और संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए। एडीएम ने खराब...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 30 Dec 2024 10:20 PM
share Share
Follow Us on
बधेव और गोहरनी जंक्शन पर हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश

सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे एडीएम ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर व संकेतक लगाने के निर्देश दिये। बैइक में एडीएम संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जहां पर भी अधिक रोड एक्सीडेंट होते हैं उन स्थानों को पर विशेष रूप से सुधारात्मक कार्यवाही की जाये। अतिक्रमण पर भी कार्यवाही करे। उन्होने कैराना, झिंझाना ऊन, थानाभवन मार्ग की मरम्मत कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये। उन्होने बधेव और गोहरनी जंक्शन पर हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिये। कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पोर्ट्स बलवा एवं बनत जंक्शन पर प्रस्तावित दीर्घ कालिक सुधार के लिए फ्लाईओवर निर्माण किया जाये। एनएचएआई ने बताया कि फ़्लाई ओवर निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया में है। एडीएम शामली से मेरठ करनाल नेशनल हाईवे पर स्थित काबड़ौत के पास क्षतिग्रस्त रिपीटेडबार को सही एवं काबड़ौत पुल पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु सुधारात्मक कार्य कराए जाने को कहा। उन्होने यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम शामली हामिद हुसैन, एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा, अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड राजकुमार, दीपेंद्र जायसवाल, एआरटीओ रोहित राजपूत मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।