चाय विक्रेता के कोरोना संक्रमित मिलने पर सोमवार को जिला न्यायालय बंद रहा। वहीं, नगरपालिका द्वारा न्यायालय परिसर को सैनिटाइज कराया गया।
कैराना स्थित जनपद न्यायालय परिसर में एक चाय विक्रेता कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद सैनिटाइज हेतु 24 घंटे के लिए जनपद न्यायालय परिसर व कार्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी हुए थे। सोमवार को न्यायालय बंद रहा। वहीं, नगरपालिका की ओर से जनपद न्यायालय परिसर में विशेष सैनिटाइजेशन कार्य किया गया। इस दौरान संपूर्ण न्यायालय परिसर में कंप्रेशर मशीन से सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। साथ ही, अधिवक्ताओं के चैंबरों को भी सैनिटाइज किया गया। उधर, तहसील, कोतवाली, सीओ कार्यालय, सरकारी अस्पताल सहित बाजारों व मुख्य मार्गों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया।