होटल पर खाना खाने के बाद पैसे मांगने को लेकर दो पक्ष में मारपीट
Shamli News - गंगेरू मुस्लिम होटल पर खाने के बाद पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ। होटल मालिक इरशाद ने दो ग्राहकों इंतजार और आमिर पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को...

गंगेरू मुस्लिम होटल पर खाना खाने के बाद पैसे मांगने को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। मारपीट के दौरान दो ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराकर मेडिकल कराया गया। मंगलवार शाम के समय गांव गढ़ी दौलत निवासी इंतजार, आमिर गंगेरू बस स्टैंड स्थित मुस्लिम होटल पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे। आरोप है कि खाना खाने के बाद दोनों वहां से चल दिए होटल मलिक इरशाद ने जब अपने पैसे की मांग की तो इंतजार ने पैसे देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि इरशाद ने अपने पुत्र आदिल के साथ मिलकर दोनों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें इंतजार वह आमिर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों घायलों को समुदाय स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया। पीड़ित ने हमलवार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।