डीआईजी ने किया रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण
Shamli News - शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह ने शामली स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षणरत आरक्षियों से संवाद किया और उन्हें कठोर परिश्रम, अनुशासन तथा समर्पण के साथ...

शामली। शनिवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों से संवाद करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने शनिवार को जनपद शामली स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों से संवाद स्थापित कर प्रशिक्षण, आवास एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डीआईजी अभिषेक सिंह ने आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कठोर परिश्रम, अनुशासन और समर्पण भाव से उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र पर नियुक्त आउटडोर एवं इनडोर प्रशिक्षकों को भी व्यावहारिक और उत्कृष्ट प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




