ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीमेडिकल स्टोर में साढ़े 12 लाख की दवाओं का नहीं मिला ब्यौरा

मेडिकल स्टोर में साढ़े 12 लाख की दवाओं का नहीं मिला ब्यौरा

मेडिकल स्टोर में साढ़े 12 लाख की दवाओं का नहीं मिला ब्यौरा

मेडिकल स्टोर में साढ़े 12 लाख की दवाओं का नहीं मिला ब्यौरा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शामलीFri, 11 Nov 2022 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

औषधि विभाग की टीम ने तहसीलदार की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर की सील खोलकर जांच की। इस दौरान 12.64 लाख रुपये कीमत की दवाइयों का क्रय का विवरण नहीं मिला। इसके अलावा इंजेक्शन टीटी व आॅक्सीटॉसिन के बगैर फ्रिज के भंडारण में भी लापरवाही के चलते उन्हें सीज कर दिया गया। मामले में संचालक को नोटिस जारी किया गया है।

सितंबर में गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद की औषधि विभाग की टीम ने बागपत जिले के थाना सिंघावली अहीर में अकबर व आमिर को ब्रांडेड कंपनी की नकली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद कैराना के मोहल्ला बिसातियान में स्थित खैर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई थी। यहां नकली दवाइयों के भंडारण की जानकारी दी गई थी। छापेमारी के दौरान शामली औषधि निरीक्षक निधि पांडेय भी शामिल थी। टीम ने मेडिकल स्टोर पर सील लगा दी थी। इसके बाद गत 24 सितंबर को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उक्त मेडिकल स्टोर की सील खोलकर जांच की गई थी। इस दौरान मेडिकल स्टोर की दीवार में सेंधमारी कर नकली दवा हटाने का शक गहरा गया था। जांच में 15 दवाइयों के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजते हुए पुन: सील लगा दी गई थी। मामले में औषधि विभाग की ओर से कोतवाली में तहरीर भी दी ग ई थी।

सहायक आयुक्त औषधि मुख्यालयलखनऊ व सहायक आयुक्त औषधि सहारनपुर मंडल के निर्देशानुसार हापुड़ के औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद व शामली औषधि निरीक्षक निधि पांडेय द्वारा तहसीलदार प्रियंका जायसवाल की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ खैर मेडिकल स्टोर की फिर सील खोली गई। स्टोर स्वामी शादाब अली की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया था। टीम ने मेडिकल स्टोर में देर रात तक जांच-पड़ताल की, जिसमें 67 दवाइयों के क्रय विवरण मांगने पर स्वामी शादाब अली महज 16 का ही विवरण दे सका। जबकि अन्य 51 दवाइयों का क्रय विवरण नहीं दिखाए जाने पर उनके विक्रय न करने की हिदायत दी गई। इसके अलावा मेडिकल स्टोर में भंडारित फि​जिशियन सैंपल लिए गए। वहीं, बिना फ्रिज के टीटी व आॅक्सीटॉसिन इंजेक्शन मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। उपरोक्त इंजेक्शनों को सीज कर दिया गया। औषधि निरीक्षक निधि पांडेय ने बताया कि मेडिकल स्टोर स्वामी शादाब अली 51 औषधियों के क्रय का विवरण नहीं दिखा सका है, जिनकी कीमत 12 लाख 64 हजार रुपये हैं। स्वामी को नोटिस जारी कर विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मेडिकल स्टोर में बिना फ्रिज के इंजेक्शन भी भं​डारित पाए गए हैं। मामले में न्यायालय में परिवाद दायर किया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े