परशुराम जन्मोत्सव पर वर्चुअल बैठक में शामिल रहे डिप्टी सीएम
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के तत्वधान में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके तहत वर्चुअल बैठक के दौरान राष्ट्रीय ...
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के तत्वधान में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके तहत वर्चुअल बैठक के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी व डिप्टी सीएम सहित कई विशिष्ठ लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
देश मे कोरोना महामारी के चलते भगवान परशुराम जन्मोत्सव महोत्सव कार्यक्रम को राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के तत्वधान में ऑनलाइन माध्यम से संगठन से जुड़े दुनियाभर के कार्यकर्ताओ को जोड़कर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डिजिटल दीप प्रज्जवलन के साथ मुंबई से इंडियन आइडल के प्रसिद्ध गायक आकाश दुबे के द्वारा गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत भृगुवंशी आशुतोष पांडेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता निरजंन पीठाधीश्वर कैलाशानन्द गिरि जी महाराज ने की। मुख्य अतिथि के रुप में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उपस्थित रहे जबकि मुख्य प्रवक्ता वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स के चेयरमेन डॉक्टर दिवाकर शुक्ल लन्दन, अति विशिष्ट अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक, विशिष्ट अतिथि सांसद मनोज तिवारी रहे। वक्ता सीपी जोशी के अलावा पूर्व शिक्षा रामविलास शर्मा कार्यक्रम का संचालन हिमांशु पांडेय, तृप्ति दुबे और मुकेश पाठक ने संयुक्त रूप से किया। कराष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय जी ने भगवान् परशुराम महोत्सव में शामिल हुए सभी अतिथियों से आग्रह किया कि उनको भगवान परशुराम जन्मोत्सव के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करवाने के प्रयास को सरकारों के समक्ष रखकर इस दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करायें। कार्यक्रम में 24 राज्यों के कार्यकर्ता वर्चुअल बैठक के दौरान उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।