Cyber Crime Unit Arrests Gang Involved in Fake Ayushman Card Scam फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले तीन ठग गिरफ्तार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCyber Crime Unit Arrests Gang Involved in Fake Ayushman Card Scam

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले तीन ठग गिरफ्तार

Shamli News - अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर, जिले की साइबर क्राइम टीम ने फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले तीन ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 150 फर्जी कार्ड, मोबाईल फोन, और अन्य उपकरण बरामद किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 25 Dec 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले तीन ठग गिरफ्तार

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर जिले की साइबर क्राइम, साइबर सैल, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने वाले गिरोह के तीन साथी ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 150 फर्जी आयुष्मान कार्ड, पांच मोबाईल फोन, लेपटॉप, लेमिनेटर, कलर प्रिंटर्स, रजिस्टर, कार व बाईक बरामद की गई है। पकडे गए ठगों में एक थाना झिंझाना व दो उत्तराखंड के रहने वाले है। बुधवार को पुलिस लाईन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी रामसेवक गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व एसीएमओ डा. अथर जमील द्वारा शहर में फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में शिकायत की गई थी। जिसमें साइबर क्राइम पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामले के खुलासे के लिए लगाई गई टीमों द्वारा खुलासा करते हुए इस मामले में तीन साथी ठगों मोमिन पुत्र अहमसान निवासी गांव ओदरी थाना झिंझाना, अतुल चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ऋषिकेश, राकेश पंाडे पुत्र उपेन्द्र पांडे निवासी शिवशक्ति मंदिर गुमानी वाला ऋषिकेश को धर दबोचा। जिनके पास से 150 फर्जी आयुष्मान कार्ड, पांच मोबाईल फोन, लेपटॉप, लेमिनेटर, कलर प्रिंटर्स, रजिस्टर, कार व बाईक बरामद की गई है। बरामद किए गए रजिस्टर में आयुष्मान कार्ड से संबंधित विवरण अंकित किया हुआ पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लगभग 300 आयुष्मान कार्ड की जांच सीएमओ कार्यालय द्वारा की जा रही है। पूछताछ के बाद अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी।

बीमार व्यक्तियों को बनाते थे निशाना

शामली। पूछताछ करने पर तीनों ठगों ने बताया कि अस्पतालों के बाहर घूमकर ऐसे बीमार व्यक्तियों की तलाश करते थे, जो अपना ईलाज आर्थिक लाचारी के कारण कराने में समक्ष नही होते थे। उन्हे विश्वास में लेकर आधार कार्ड, पहचान पत्र लेकर आयुष्मान कार्ड के पात्र व्यक्तियों के मिलते जुलते नामों का फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर देते थे। पुलिस ने अन्य ठगों की तलाश तेज कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।