ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामली चचेरे भाईयों को तमंचे-बंदूक के साथ किया गिरफ्तार

चचेरे भाईयों को तमंचे-बंदूक के साथ किया गिरफ्तार

फोटो-1 शामली। वरिष्ठ संवाददाता गढीपुख्ता पुलिस ने आपस में झगडा कर रहे चचेरे भाईयों को एक अवैध तमंचा, एक पोनिया बंदूक तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गत बुधवार देर रात्रि गढीपुख्ता...

 चचेरे भाईयों को तमंचे-बंदूक के साथ किया गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,शामलीThu, 23 Jul 2020 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

गढीपुख्ता पुलिस ने आपस में झगडा कर रहे चचेरे भाईयों को एक अवैध तमंचा, एक पोनिया बंदूक तथा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।गत बुधवार देर रात्रि गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव पलठेडी निवासी वाजिद व माजिद जो आपस में चचेरे भाई हैं के बच्चों में विवाद के बाद झगडा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर हमला बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर फायरिंग करने से मामले की सूचना गढीपुख्ता पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो युवकों को मौके से हिरासत में लिया। इस दौरान वाजिद पक्ष की एक लडकी पैर में छर्रे लगने से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए शाहरुख पुत्र वाजिद व मुजाहिर पुत्र माजिद निवासीगण ग्राम पलठेडी को अवैध एक पौनिया बंदूक 12 बोर व एक तमंचा 315 बोर तथा भारी मात्रा में जिन्दा व खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े