रिश्वत मांगने के मामले में औषधि निरीक्षक निधि पांडेय सस्पेंड
Shamli News - डीएम की रिपोर्ट पर शासन ने औषधि निरीक्षक निधि पांडे को निलंबित कर दिया है। उन पर मेडिकल स्टोर संचालकों को धमकाने और रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। डीएम अरविन्द कुमार चौहान की जांच में आरोप सही पाए गए।...

मेडिकल स्टोर संचालकों को धमका रिश्वत मांगने के आरोप में डीएम की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए शासन ने भ्रष्टाचार की जीरो टोलरेंस नीति के तहत औषधि निरीक्षक निधि पांडे को निलंबित कर दिया है। उन पर लगे आरोपों की जांच सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद को सौंपी है। निलंबन की अवधि में निधि पांडे को औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ कार्यालय में संबद्ध कर दिया गया है। जनपद में औषधि निरीक्षक निधि पांडेय एवं मेडिकल स्टोर संचालकों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर कई दिनों से चल रहा था। तीन दिन पहले ही उनकी दवा व्यापारियों को धमकाने एवं पैसे मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो का डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने संज्ञान लिया। डीएम के निर्देश पर मामले की जांच पडताल की गयी तो मामला सही पाया गया। इसके बाद डीएम ने अपनी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश शासन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनुभाग के प्रमुख सचिव को भेज दी। प्रमुख सचिव पी गुरु प्रसाद द्वारा डीएम शामली की जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए औषधि निरीक्षक निधि पांडे को दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें निलंबन की अवधि के दौरान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। उन पर लगे गए सभी आरोपों की जांच अब सहायक आयुक्त औषधि मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद को सौंपी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।