Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCorruption Allegations in Outsourcing of Cleaning Staff in Shamli Municipality

आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की सीधे भर्ती कराने की मांग

Shamli News - स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने नगर पालिका के सभासदों पर आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ सभासद रुपये लेकर भर्ती कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 24 Jan 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की सीधे भर्ती कराने की मांग

स्वायत शासन कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने एडीएम न्यायिक को शिकायती पत्र देकर नगर पालिका के कुछ सभासदों पर रूपये लेकर आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों की नियुक्ति कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को अध्यक्ष अमित कुमार व सचिव विनोद निर्वाल ने दिए पत्र में कहा कि नगर क्षेत्र शामली की सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने हेतु नगर पालिका परिषद शामली द्वारा आउटसोर्सिग सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की जानी है। परन्तु कुछ सभासदो द्वारा साठ गांठकर रुपये लेकर सफाई कर्मचारियो की नियुक्ति करने का प्रयत्न किया जा रहा है। रुपये न देने के एवज में वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों को डराया धमकाया जा रहा है। जबकि, पूर्व में अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शामली द्वारा लिखित में स्पष्ट किया गया था कि आउटसोर्सिग सफाई कर्मचारी की नियुक्ति कमेटी बनाकर तथा कमेटी में सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी को सम्मलित कर की जायेगी। लेकिन कुछ सभासदों द्वारा अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए रुपये के लालच में दलित समाज के युवाओं को रुपये के बदले नौकरी देने का झांसा दिया जा रहा है। उन्होंने 200 आउटसोर्सिग सफाई कर्मचारी नियुक्त बिना भ्रष्टाचार के सीधे भर्ती कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें