ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीभीषण गर्मी में भी नामांकन को डटे रहे दावेदार

भीषण गर्मी में भी नामांकन को डटे रहे दावेदार

कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिले करने का काम शुरु हो गया। बैंक में चालान फीस जमा करने...

भीषण गर्मी में भी नामांकन को डटे रहे दावेदार
हिन्दुस्तान टीम,शामलीTue, 13 Apr 2021 08:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी के बीच मंगलवार को जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिले करने का काम शुरु हो गया। बैंक में चालान फीस जमा करने को लेकर हुई रस्साकसी के बाद मंगलवार को भीषण गर्मी में भी प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य बनने का सपना देख रहे दावेदार डटे रहे। इनमें राजनीतिक दलों के घौषित प्रत्याशियों से लेकर निर्दलीय भी बडी संख्या में थे। ब्लॉक कार्यालयों पर तो प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए हुजूम ही उमड पडा। महिला दावेदार भी इस दौरान काफी संख्या में मौजूद रही।

थानाभवन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशी उत्साहित नजर आये। सलमा पत्नी सलीम निवासी सोंता रसूलपुर अपने नौ महीने के नवजात को लेकर बीडीसी पद के लिये नामांकन करने पहुची। शाम छ: बजे तक विकास खण्ड में कुल 997 नामांकन हुए। जिनमे ग्राम प्रधान के लिए 405, ग्राम पंचायत सदस्य 249 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 343 लोगो ने नामंकन दाखिल किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें