निर्माण कार्य में अनियमितता पर अधिशासी अधिकारी ने रुकवाया कार्य
Shamli News - दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर शिकायतें मिलीं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं पाई और निर्माण कार्य रोक दिया।...

थाना भवन नगर के माध्य से गुजर रहे दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और मानकों को लेकर शिकायतें मिलने पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने मौके का निरीक्षण किया। जहां पर भारी अनियमित मिलने पर अधिकारी ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। थाना भवन नगर के दिल्ली सहारनपुर हाईवे का निर्माण किया जा चुका है जबकि हाईवे पर सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग सड़क बनाने में हाईवे कर्मचारियों द्वारा मानकता को ताख पर रखकर कार्य किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग सड़क को कहीं से बहुत ऊपर उठा दिया गया है तो कहीं बहुत गहराई कर दी गई है। कहीं जल भराव की स्थिति है तो कहीं हाईवे की ओर ही सड़क का ढाल बना दिया गया है। नागरिकों का कहना है कि इस प्रकार कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति रहेगी तो कहीं स्थान पर मुख्य मार्ग से आने वाले जल की निकासी का रास्ता ही बंद कर दिया गया है। वहीं कुछ स्थानों पर इंटरलॉकिंग एट की क्वालिटी बहुत हल्की है। मामले मे
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने मांगलवार देर शाम मौके का निरीक्षण किया। जहां पर भारी अनियमित मिलने पर अधिकारी ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। अधिशासी अधिकारी ने निर्माण कंपनी को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करें। साथ ही, गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कार्य की नियमित निगरानी की जाएगी। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि जब तक मानक अनुसार निर्माण कंपनी के अधिकारियों के द्वारा निर्माण करने का आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक गलत निर्माण नहीं होने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।