Cold Weather Disrupts Life in Chausana Fog and Lack of Firewood Cause Hardship बारिश के बाद बढी ठंड,रात में घना कोहरा तो सर्द हवाओं ने कांपे लोग, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCold Weather Disrupts Life in Chausana Fog and Lack of Firewood Cause Hardship

बारिश के बाद बढी ठंड,रात में घना कोहरा तो सर्द हवाओं ने कांपे लोग

Shamli News - शनिवार रात हुई बारिश के बाद रविवार सुबह हल्का कोहरा रहा, जिससे लोग ठंड से परेशान हुए। बाजारों में भीड़ कम दिखी और दुकानदार अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से अलाव व्यवस्था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 29 Dec 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on
बारिश के बाद बढी ठंड,रात में घना कोहरा तो सर्द हवाओं ने कांपे लोग

शनिवार की देररात तक हुई बारिश के बाद से चली हवा के कारण रविवार सुबह हल्का फुल्का कोहरा पड़ा, हल्के कोहरे से पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। पूरे दिन सर्द हवा चलने से लोग ठिठुरने को मजबूर दिखाई दिए। अधिकतर लोग घरों में कैद रहे। अधिक मजबूरी पड़ने पर ही घरों से निकले। बाजारों में भीड़ अधिक दिखाई नहीं दी। जिस कारण दुकानदार दुकान के बाहर अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते दिखाई दिए। लोगों का आरोप है कि इस बार ग्राम पंचायत चौसाना व अन्य क्षैत्रीय पंचायतांे मे अलाव की व्यवस्था नही की है। चौसाना सहित अन्य क्षैत्रीय ग्राम पंचायत में बिगडे मौसम के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया। शनिवार की रात्रि में बारिश रूकने के बाद कोहरे मे अपने पांव जमा लिये थे और सर्द हवाओ ने मौसम को अधिक ठंडा कर दिया। जिससे हार्ट के मरीजों व बच्चों को काफी परेशानी उठानी पडी है। रविवार की सुबह मे भी हल्का कोहरा व सर्द हवाओ के कारण बाजारो मे सन्नाटा पसरा रहा और सडको पर आवागमन कम दिखाई पडा। उधर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से पंचायतो में अलाव व्यवस्था कराने एवं गरीबो लोगो को कंबल वितरण की मांग की है। बता दे कि शनिवार को दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश में लोग घरों से छाता लेकर और गर्म कपड़ों से पूरी तरह पैक होकर निकले। ठंडी हवा ने लोगों को परेशान रखा। लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।

ठंड में हृदय मरीजो के लिये चिकित्सकीय राय

चौसाना। चिकित्सा प्रभारी ऊन तरूण कुमार ने बताया कि आमतौन पर सर्दियों में हृदय संबंधी समस्याओं के जोखिम को कम करने के लिए मरीजो व उनके अभिभावको को महत्वपूर्ण सावधानियां बरतनी चाहिए।ठंडे तापमान के संपर्क में आने से बचें, जब भी आप बाहर जाएं तो गर्म कपड़े पहनें, कई परतें पहनें, अपने सिर को टोपी से ढकें, अपने हाथों पर दस्ताने पहनें और गर्म मोजे और जूते पहनें। यदि संभव हो तो, बाहर रहने के समय को सीमित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।