दिनभर सर्द हवाओं के चलने से शरीर में बढी ठिठुरन
Shamli News - रविवार को बारिश के बाद ठंड का प्रकोप बना रहा। सर्द हवाओं के कारण लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरते रहे। घरों से बाहर निकलने की बजाय लोग आलाव के सहारे बैठे रहे। शुक्रवार और शनिवार की बारिश ने मौसम को बेहद...

रविवार को बारिश रूकी तो सवेरे कोहरा और दिनभर बादल छाये रहने से ठंड का प्रकोप बना रहा। करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं के कारण लोग गर्म कपडों में भी ठिठुरते रहे। ठंड से निजात पाने के लिए लोग आलाव के सहारे बैठे रहे और घरों से बाहर नही निकले। शुक्रवार और शनिवार लगातार दो दिन बारिश होने से मौसम बेहद सर्द हो गया है। रविवार सवेरे आसमान में कोहरा छाया रहा और दिनभर आसमान में काले बादल छाये रहे। पिछले तीन दिनों से सूर्यदेव की दर्शन न होने से ठंड और अधिक बढ गई है। रविवार को दिनभर करीब 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से सर्द हवाऐं चलती रही और लोग गर्म कपडों मंे भी ठिठुरते रहे। ठंड के प्रकोप को देखते हुए बाजारों में सन्नाटा का पसरा रहा और लोग जरूरी कामों से ही घरों से बाहर निकलते। ठंड से निजात पाने के लिए लोग घरों में दुबके रहे और आलाव का सहारा लिया। शाम होते होते सर्दी का प्रकोप और ज्यादा बढ गया था। शहर के शिव चौक, फव्वारा चौक, विजय चौक, गुरूद्वारा तिराहा और हनुमान रोड ऐसे स्थान है जहां देर रात तक चहल पहल रहती है, लेकिन वहां भी जल्दी ही दुकाने बंद हो गई थी। रविवार को मौसम का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। चिकित्सकों ने भी बढती ठंड के प्रकोप से बचने के लिए गर्म कपडों का सहारा लेने और घरों से जरूरी कामों से ही बाहर निकलने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।