सीओ ने कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बुधवार को सीओ जितेंद्र कुमार ने कैराना कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने असलहा व दस्तावेजों का रखरखाव तथा साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा कोतवाली परिसर में मौजूद कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का भी निरीक्षण किया। सीओ ने लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर संतोष जताया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।