ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीमोहर्रम पर रही कड़ी निगरानी, डीएम-एसपी ने किया नगर भ्रमण

मोहर्रम पर रही कड़ी निगरानी, डीएम-एसपी ने किया नगर भ्रमण

मोहर्रम के जुलूस पर सतर्कता को देखते हुए डीएम एसपी ने नगर का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने एवं क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धार्मिक समारोह के आयोजन...

मोहर्रम पर रही कड़ी निगरानी, डीएम-एसपी ने किया नगर भ्रमण
हिन्दुस्तान टीम,शामलीSun, 30 Aug 2020 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

मोहर्रम के जुलूस पर सतर्कता को देखते हुए डीएम एसपी ने नगर का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने एवं क्षेत्र में निगरानी रखने के निर्देश दिए।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धार्मिक समारोह के आयोजन पर लगी रोक को बरकरार रखते हुए मोहर्रम का ताजिया निकालने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम जसजीत कौर, एसपी विनीत जायसवाल ने रविवार को कैराना नगर में पहुंचकर चौंक बाजार, इमामबाड़ा, कांधला तिराहा व पालिका मार्केट का भ्रमण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने एवं निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत किसी भी सामूहिक धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं है। वही सप्ताहिक लॉक डाउन के चलते भी लोगों से घरों में ही रहकर धार्मिक आयोजन करने की अपील की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें