शहर में हुई चोरी की घटनाओं को खुलासा, दो चोर गिरफ्तार
Shamli News - शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी का सामान और नगदी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि चोर अपने खर्चे पूरे करने के लिए ये अपराध कर रहे...

शहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए चोरों के पास से चोरी किया हुआ सामान व नगदी तथा घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने गत 12 दिसंबर को बर्तन व्यापारी की दुकान में हुई चोरी का घटना का भी खुलासा किया है। अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शहर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गत 2 दिसंबर को कैराना क्षेत्र के गांव ऐरटी में अज्ञात चोरो द्वारा ट्यूबवैल, नलकूपों से चोरी की घटना को अंजाम दिया था। 12 दिसंबर को शहर के बड़ा बाजार स्थित बर्तन व्यापारी अवनीश गर्ग की दुकान में सेंध लगाकर 95 हजार की नकदी, सोने की अंगूठी व एक जोडी सोने के टॉप्स चोरी कर लिये थे। साथ ही आसपास की दुकानों मंे भी चोरी का प्रयास किया गया था। 22 दिसंबर को धीमानपुरा पेट्रोल पम्प वाली गली स्थित एक अधिवक्ता के आफिस से अज्ञात चोरो द्वारा नगदी व सामान चोरी किया था। 26 दिसंबर को भगत जी स्वीट्स वाली गली से निर्माणाधीन प्लाट से सामान चोरी किया गया था। सभी चोरों की घटनाओं का कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए चोरों ने अपने नाम जोनी उर्फ सादिक पुत्र भूरा व छप्पी उर्फ सरफराज पुत्र इरशाद निवासीगण नौकुआ रोड थाना कोतवाली बताया है। पुलिस ने बताया कि पकडे गए चोर अपने खर्चो की पूर्ति करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरों के पास से चोरी किया गया एक लेपटॉप, एक डीवीआर, एक एलईड़ी, एक सीसीटीवी कैमरा, एक टुल्लू पम्प मोटर, दो दरांती, 3 केबिल के टुकड़े व 4 हजार 500 की नकदी बरामद की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।