चाईनीज मांझे की चपेट में आकर बालक गंभीर घायल
Shamli News - बालक की चाईनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल बालक को परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वैसे तो सरकार द्वारा चाईनीज मां

शामली। रेलवे कालोनी में साईकल चला रहा बालक की चाईनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया। घायल बालक को परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैसे तो सरकार द्वारा चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन शामली शहर से लेकर आसपास देहात क्षेत्रों में चाईनीज मांझे की अवैध बिक्री हो रही है। जिला प्रशासन की शिथिलता के चलते साईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। ऐसे में चाईनीज मांझे की चपेट में आकर आये दिन हादसे हो रहे है। गुरूवार को शामली रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क अर्जुन चौहान का 9 वर्षीय पुत्र निशु रेलवे कालोनी में साईकल चला रहा था।
इसी दौराना कालोनी में चाईनीज मांझा आसमान से आकर गिरा, जिसको बालक देख नही सका और अचानक मांझे में गर्दन फंस जाने से घायल हो गया। बालक को लहुलुहान अवस्था में देख परिजनों के होश उड गए और उन्होने बालक को शामली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इससे पूर्व भी एलम निवासी एक युवक की गर्दन में चाईनीज मांझा लगने की घटना हो चुकी है। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




