शीतकालीन अवकाश के बाद खुले जनपद न्यायालय परिसर में सीओ व कोतवाल ने सुरक्षा के दृष्टिगत डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग अभियान चलाया। ड्रोन से सुरक्षा परखते हुए संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी ली गई।
शुक्रवार को करीब एक सप्ताह के शीतकालीन अवकाश के बाद जिला न्यायालय समस्त न्यायिक कार्यालय खुल गए। न्यायालय की सुरक्षा के दृष्टिगत सीओ जितेंद्र कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा जिला न्यायालय परिसर में पहुंचे। जहां उन्होंने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इन दौरान चप्पे-चप्पे पर गहन जांच करते हुए ड्रोन कैमरे से भी सुरक्षा परखी गई। वहीं, पुलिस ने न्यायालय परिसर में संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी ली तथा उनसे पूछताछ करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग व फेस्क मास्क का उपयोग अवश्य करने की सख्त हिदायत दी। अधिकारियों ने न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।