महापुरूषों की जयंती बनाई गई
Shamli News - शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पंडित महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ...

शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पंडित महामना मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती और तुलसी पूजन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार द्वारा किया गया। तुलसी पूजन के लिए विद्यालय में आए हर्ष शर्मा, अंकित कुमार व अंकुर कुमार ने मां सरस्वती, भारत माता, ओम और तुलसी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अंकुर कुमार ने छात्राओं को तुलसी की पौराणिक कथा,गुणों के विषय में जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने मालवीय और अटल बिहारी वाजपेई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, रवि कुमार, कविता,अनिता, मोनिका, साक्षी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।