Celebrating Pandit Madan Mohan Malviya and Atal Bihari Vajpayee Jayanti with Havan and Discussion पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन वालमीय जयंती पर मेधावी सम्मानित, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCelebrating Pandit Madan Mohan Malviya and Atal Bihari Vajpayee Jayanti with Havan and Discussion

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन वालमीय जयंती पर मेधावी सम्मानित

Shamli News - श्री ब्राह्मण एकता महासभा और श्री ब्राहमण सभा ने पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर हवन पूजन और विचार गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 25 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन वालमीय जयंती पर मेधावी सम्मानित

श्री ब्राह्मण एकता महासभा व श्री ब्राहमण सभा द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय जयंती व अटल बिहारी बाजपेयी जयंती के अवसर पर हवन पूजन व एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। बुधवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष में श्री ब्राह्मण एकता महासभा शामली द्वारा शहर के माजरा रोड स्थित मालवीय पार्क में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। यज्ञ हवन के उपरांत बारातघर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने कार्य्रक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के संरक्षक विजय कौशिक, बृजेश वशिष्ठ, विनोद अत्री, जयप्रकाश ने अपने विचार रखे और उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने दोनों महापुरूषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सुरेनद्र शर्मा, डा. नीरज वशिष्ठ, सत्यप्रकाश कौशिक, श्रीनिवास शर्मा, विनोद अत्री, विजय, जयप्रकाश शर्मा, अशोक कुमार, सुरेशचंद शर्मा, ब्रजेश वशिष्ठ, रामनिवास शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।