मदरसा दारुल उलूम में खत्म खत्म बुखारी शरीफ का आयोजन। 9 छात्रों को मौलवी की डिग्री
Shamli News - जलालाबाद के मदरसा दारुल उलूम में बुखारी शरीफ का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर 9 छात्रों को मौलवी की डिग्री देकर दस्तारबंदी की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना यामीन साहब ने की। मौलाना सोहेल अमीन...

जलालाबाद के मदरसा दारुल उलूम में खत्म खत्म बुखारी शरीफ का आयोजन किया गया। इस मौके पर मदरसे के 9 छात्रों को मौलवी की डिग्री देकर दस्तारबंदी की गई। दिल्ली सहारनपुर हाईवे के निकट स्थित मदरसा दारुल उलूम जलालाबाद में बुखारी शरीफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रोग्राम की सदारत शेख उल हदीस मौलाना यामीन साहब ने की जबकि निजामत मौलाना वासिफ अमीन ने की। प्रोग्राम की शुरुआत मौलाना सोहेल अमीन कासमी ने तिलावत ए कुरान की और मदरसे का अलविदाई तराना मौलाना मोहम्मद शमीम, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद मुनव्वर ने पेश किया। इस दौरान मदरसे के 9 छात्रों को हदीस की किताब बुखारी का आखरी दर्स दिया गया। इसके पश्चात सभी 9 छात्रों को मौलवियत सनद दी गई। मदरसा ज़कीरिया देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती शरीफ खान साहब, मुफ्ती मसूद और मौलाना यामीन साहब ने छात्रो की दस्तारबंदी कर सम्मानित किया। इस मौके पर शेख उल हदीस हजरत मौलाना यामीन साहब ने हदीस की किताब बुखारी शरीफ का दर्स दिया। इस मौके पर उन्होंने अपने बयान में कहा हम लोगों को अपने पुख्ता ईमान पर रहते हुए नई टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस्लाम एक तरक्की पसंद मजहब है, इस्लाम में गुमराही की गुंजाइश नहीं है। दीन पर कायम रहते हुए दुनिया को बेहतर तरीके से जी सकते है। इस दौरान मौलाना वासिफ अमीन, मौलाना रिजवान मौलाना फैजान मौलाना रशीद मुफ्ती मुकर्रम मुफ्ती अब्दुल राफे मौलाना वसीम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।