Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBrutal Attack on 9-Year-Old Boy in Home Invasion Women Assaulted

बालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

Shamli News - मोहल्ला आलकलां में एक नौ वर्षीय बालक पर पांच युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। जब महिलाएं बचाने आईं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। यह घटना तब हुई जब पीड़ित का चाचा तहसील में था। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 4 Feb 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
बालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

रंजिशन घर में घुसकर नौ वर्षीय बालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर किया गया। बचाव में आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। मोहल्ला आलकलां निवासी इरशाद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे वह तहसील में गया हुआ था। इसी दौरान पांच युवक आधा दर्जन से अधिक अज्ञात साथियों के साथ मिलकर घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके नौ वर्षीय भतीजे उमैर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें आंख के पास चोट लगने के कारण वह घायल हो गया। बचाव में आई परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। घटना की वीडियो उनके पास मौजूद है। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें