बालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला
Shamli News - मोहल्ला आलकलां में एक नौ वर्षीय बालक पर पांच युवकों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया। जब महिलाएं बचाने आईं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। यह घटना तब हुई जब पीड़ित का चाचा तहसील में था। पुलिस ने...

रंजिशन घर में घुसकर नौ वर्षीय बालक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घायल कर किया गया। बचाव में आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। मोहल्ला आलकलां निवासी इरशाद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे वह तहसील में गया हुआ था। इसी दौरान पांच युवक आधा दर्जन से अधिक अज्ञात साथियों के साथ मिलकर घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके नौ वर्षीय भतीजे उमैर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें आंख के पास चोट लगने के कारण वह घायल हो गया। बचाव में आई परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए। घटना की वीडियो उनके पास मौजूद है। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।