ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश शामलीशामली में शहीद सिपाही को अंतिम विदाई, सबकी आंख भर आई

शामली में शहीद सिपाही को अंतिम विदाई, सबकी आंख भर आई

कैराना के जंधेड़ी में कुख्यात साबिर से मुठभेड़ के दौरान शहीद सिपाही अंकित का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह नोएडा से शामली पुलिस लाइन में लाया गया। डीआईजी सहारनपुर, एसपी समति अधिकारियों ने शहीद के शव को...

कैराना के जंधेड़ी में कुख्यात साबिर से मुठभेड़ के दौरान शहीद सिपाही अंकित का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह नोएडा से शामली पुलिस लाइन में लाया गया। डीआईजी सहारनपुर, एसपी समति अधिकारियों ने शहीद के शव को...
1/ 3कैराना के जंधेड़ी में कुख्यात साबिर से मुठभेड़ के दौरान शहीद सिपाही अंकित का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह नोएडा से शामली पुलिस लाइन में लाया गया। डीआईजी सहारनपुर, एसपी समति अधिकारियों ने शहीद के शव को...
कैराना के जंधेड़ी में कुख्यात साबिर से मुठभेड़ के दौरान शहीद सिपाही अंकित का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह नोएडा से शामली पुलिस लाइन में लाया गया। डीआईजी सहारनपुर, एसपी समति अधिकारियों ने शहीद के शव को...
2/ 3कैराना के जंधेड़ी में कुख्यात साबिर से मुठभेड़ के दौरान शहीद सिपाही अंकित का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह नोएडा से शामली पुलिस लाइन में लाया गया। डीआईजी सहारनपुर, एसपी समति अधिकारियों ने शहीद के शव को...
कैराना के जंधेड़ी में कुख्यात साबिर से मुठभेड़ के दौरान शहीद सिपाही अंकित का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह नोएडा से शामली पुलिस लाइन में लाया गया। डीआईजी सहारनपुर, एसपी समति अधिकारियों ने शहीद के शव को...
3/ 3कैराना के जंधेड़ी में कुख्यात साबिर से मुठभेड़ के दौरान शहीद सिपाही अंकित का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह नोएडा से शामली पुलिस लाइन में लाया गया। डीआईजी सहारनपुर, एसपी समति अधिकारियों ने शहीद के शव को...
हिन्दुस्तान टीम,शामलीFri, 05 Jan 2018 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

कैराना के जंधेड़ी में कुख्यात साबिर से मुठभेड़ के दौरान शहीद सिपाही अंकित का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह नोएडा से शामली पुलिस लाइन में लाया गया। डीआईजी सहारनपुर, एसपी समति अधिकारियों ने शहीद के शव को कंधा दिया।

पुलिस लाइन में अंकित के शव पर डीआईजी, एसपी और पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी देकर श्रद्धांजलि दी। साथी की शहादत पर पुलिसकर्मियों की आंखें नम थीं। बाद में पुलिस अधिकारी शव को फूलों से सजी एक गाड़ी में लेकर शहीद सिपाही के पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह लोगों ने शहीद सिपाही के शव पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी। शहीद अंकित तोमर का शव राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार सुबह करीब नौ बजे शामली पुलिस लाइन लाया गया। डीआईजी केएस ईमेनुअल, एसपी डा. अजयपाल शर्मा, एडीएम शिव बहादुर सिंह, एसडीएम सुरजीत सिंह, एसडीएम दुष्यंत मौर्य, नगर पालिका चेयरमैन पति राजेश्वर बंसल, समाजसेवी प्रसन्न चौधरी, कुलदीप पंवार सहित आदि लोगों ने तिरंगे में लिपटे शहीद सिपाही को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मौके पर मौजूद एएसपी जगदीश शर्मा, सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार गौतम, सीओ झिंझाना, थानाध्यक्ष आदर्श मंडी राजकुमार शर्मा, सहित पुलिस लाइन के अधिकारियों व भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने अपने साथी को अंतिम विदाई दी। बाद में पुलिस अधिकारी शव को फूलों से सजी एक गाड़ी में लेकर शहीद सिपाही के पैतृक गांव वाजिदपुर के लिए रवाना हुए। जब तक सूरज चांद रहेगा अंकित तेरा नाम रहेगा नारों से गूंजा शहरशहर में कई स्थानों पर लोगों ने बरसाए फूलशामली। एक लाख के ईनामी बदमाश साबिर के एनकाउंटर के दौरान सिर में गोली लगने से शहीद हुए जाबांज सिपाही को शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने फूल बरसाकर श्रद्घांजलि अर्पित की। शहर के हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज, फव्वारा चौंक, अजंता चौंक आदि स्थानों पर लोग हाथों में फूल लिए खडे नजर आए, जैसे ही सिपाही का पार्थिव शरीर उधर से गुजरा लोगों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा अंकित तेरा नाम रहेगा आदि नारे व पार्थिव शरीर पर फूल अर्पित कर अपने सिपाही को श्रद्घांजलि अर्पित की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें