Brahmin Conference Held in Panjokhara Emphasizing Organization and Social Upliftment ब्राह्मण सम्मेलन में समाज के उत्थान और एकता का लिया संकल्प, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBrahmin Conference Held in Panjokhara Emphasizing Organization and Social Upliftment

ब्राह्मण सम्मेलन में समाज के उत्थान और एकता का लिया संकल्प

Shamli News - रविवार को गांव पंजोखरा में ब्राहम्ण सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें संगठन को मजबूत करने और समाज के उत्थान पर जोर दिया गया। भाजपा एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने समाज को संगठित होने की आवश्यकता बताई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 29 Dec 2024 09:40 PM
share Share
Follow Us on
ब्राह्मण सम्मेलन में समाज के उत्थान और एकता का लिया संकल्प

रविवार को गांव पंजोखरा में ब्राहम्ण सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने और समाज को संगठित करने पर जोर दिया गया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज के उत्थान के लिए तथा समाज में बढ रही कुरीतियों पर विचार विमर्श कर उनके निदान करने की चर्चा की। रविवार को क्षेत्र के गांव पंजोखरा में ब्राहम्ण सभा सम्पूर्ण भारत के द्वारा ब्राहम्ण सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भाजपा एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने शिरकत करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होनें समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्राहम्ण समाज को संगठित होने की आवश्यकता है। समाज को संगठित होकर अपने ही हक हकूक की लडाई लडनी होगी। सभा में वेद विद्या, कर्मकांड, पूजन हवन, शिक्षा दान, रक्तदान और सामाजिक समरसता कैसे बने रहे, इन विषयों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही सनातन धर्म की रक्षा के लिए संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश शर्मा तथा संचालन देशराज शर्मा पंजोखरा के द्वारा किया गया। ब्राहम्णों के ब्रहम संस्कार के कर्तव्य पालन करने का आहवान किया। ब्राहम्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानक चंद शर्मा, सुभाष शर्मा , उमा दत्त शर्मा, सुबोध शर्मा, विजय कौशिक, पुनीत द्धिवेदी, मनोज शर्मा, आदि लोगों ने सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में जोनी शर्मा, श्रीकांत शर्मा, जयप्रकाश, मोहित शर्मा, विजय शर्मा, गौरव पाराशर, आदि मौके पर सैकडों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।